RATLAM

उत्कृष्ट विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समा वार्षिकोत्सव देते हैं व्यक्तित्व को नई पहचान : डॉ. पुरोहित

Published

on

उत्कृष्ट विद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बाँधा समा

वार्षिकोत्सव देते हैं व्यक्तित्व को नई पहचान : डॉ. पुरोहित

रतलाम खेल गतिविधियों के उपरांत शा. उत्कृष्ट विद्यालय रतलाम में सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का गरिमामय आयोजन किया गया जिसमें संस्था के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खूब तालियां बटोरी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, अध्यक्षता पर्यावरणविद डॉ. खुशालसिंह पुरोहित, विशिष्ट अतिथि पार्षद श्रीमती अनिता कटारा एवं समाजसेवी श्री चिन्मय नगावत रहे। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती पूजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत, डॉ. पूर्णिमा शर्मा, श्री सुनील कुमार कदम, श्री हरीश रत्नावत, डॉ. ललित मेहता सहित विद्यालय के स्टॉफ ने किया। इस अवसर पर पी.टी.ए. अध्यक्ष श्रीमती हेमा कटारिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। विद्यार्थियों ने सोलो, समूह नृत्य, नाट्य प्रस्तुति एवं कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर अपनी जीवंत प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

डॉ. लीला जोशी ने संस्था के नये स्वरूप व विद्यार्थियों की प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. खुशाल सिंह पुरोहित ने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र का निर्माता बताया व वास्तविक राष्ट्र निर्माण शालाओं, महाविद्यालयों में किये जाने पर शिक्षकों की भूमिका को अति महत्वपूर्ण बताया। श्रीमती अनिता कटारा पार्षद ने संस्था को हर मुमकिन सहयोग प्रदान करने का आश्वासन प्रदान किया। समाजसेवी श्री चिन्मय नगावत ने संस्था के विकास में सतत सहयोग प्रदान करते रहने का वचन दिया। ज्ञातत्व है कि श्री नगावत ने विद्यालय को माँ सरस्वती की प्रतिमा भी भेंट की है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा व स्थापना शीघ्र की जावेगी।

संस्था प्राचार्य श्री कुमावत ने कार्य प्रतिवेदन के माध्यम से संस्था की विकास यात्रा व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी का हार्दिक आभार  माना। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां श्रीमती एस.एल. भदौरिया की टीम के मार्गदर्शन में दी गई एवं तकनीकि सहयोग श्री सुरेश राठौर द्वारा प्रदान किया गया। संचालन डॉ. पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया

Trending