RATLAM

शीतकालीन अवकाश में यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेन:रतलाम रेल मंडल के यात्रियों को मिलेगा स्पेशल ट्रेनों का लाभ

Published

on

रतलाम ~~शीतकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए। रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली स्पेशल यात्री गाड़ियों के फेरों में विस्तार के साथ रेलवे भगत की कोठी से पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन भी शुरू करने जा रहा है। वहीं, यात्रियों की मांग अनुसार रतलाम मंडल से गुजरने वाली ट्रेन संख्या 09117/09118 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराये पर समान समय और मार्ग पर विस्तारित किया गया है।

सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 09117 सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल जिसे 16 दिसंबर 2022 तक अधिसूचित किया गया था, वह अब 23 एवं 30 दिसंबर, 2022 को भी चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09118 सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल जिसे 17 दिसंबर, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, वह अब 24 और 31 दिसंबर 2022 को भी चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, मक्सी जंक्शन, शाजापुर, पचोर रोड, ब्यावरा राजगढ़, रुठियाई, गुना, बदरवास, शिवपुरी, ग्वालियर जंक्शन, मालनपुर, सोनी, भिंड, इटावा, गोविंदपुरी और फतेहपुर स्टेशनों पर रुकेगी । इस ट्रेन में एसी 3-टियर और शयनयान श्रेणी के डिब्बे शामिल हैं।

भगत की कोठी -पुणे स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल

गाड़ी संख्‍या 04811 भगत की कोठी पुणे स्‍पेशल ट्रेन 15 दिसम्‍बर, 2022 को भगत की कोठी से 09.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(23.08/23.10) रतलाम (23.55/00.05) होते हुए 16 दिसम्‍बर, 2022 को पुणे पहुँचेगी। इस ट्रेन का जोधपुर, गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाई मोधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, रतलाम , वडोदरा, सूरत, वसई रोड एवं पनवेल स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, ग्‍यारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09117 के विस्तारित फेरों की बुकिंग 14 दिसंबर, 2022 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Trending