DHAR

जिले में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत चलाये जा रहे विशेष अभियान में अवैध मदिरा जप्त कर 11 प्रकरण दर्ज किये गए

Published

on


धार, 14 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेशानुसार जिले में नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसागर के मार्गदर्शन में संयुक्त आबकारी दल द्वारा मंगलवार को वृत मनावर के सिरसी, बाकानेर, सिंघाना एवं मनावर में कार्यवाही की जाकर विधिवत की गई। दबिश में 4200 किलोग्राम लाहन एवं 130 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब जप्त किए गये, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 23 हजार रूपए है। जिसके विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओं में कुल 5 प्रकरण कायम किया गया। इसी प्रकार ग्राम बाकानेर में नशामुक्ति अभियान के तहत सरपंच, सचिव, आबकारी अधिकारियों एवं ग्रामवासियों की उपस्थित में ग्राम चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृत्त बदनावर-ब में होटल, ढाबों एवं नागौरा, मुराडका, रंगारा खेड़ी नया पूरा, खिलेड़ी, फूलेडी, कोद अमोदिया, बोराली टोला नाका एवं महू नीमच हाईवे के विभिन्न ढाबों एवं वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कर विधिवत तलाशी ली गई। जिसमें लगभग 100 किलोग्राम लाहन एवं 20 लीटर कच्ची हाथ भट्टी, 24 विदेशी मदिरा बीयर केन, 25 पाव देशी मदिरा जप्त को कर 06 प्रकरण कायम किये गये। कार्यवाही में जप्तशुदा अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 10 हजार 825 रुपये है।

Trending