धार, 14 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशन जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय कुंजरोद के ग्राम बिल्लोद उपस्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सक डॉ महेंद्र सिंह माकोड़े द्वारा ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जाँच कर ग्रामीणजनों को निःशुल्क दवाई वितरित की गई। साथ ही उन्हें औषधीय पौधों, स्वस्थ्य जीवन हेतु आयुर्वेदिय दिनचर्या, ऋतुचर्या, रोग के अनुसार योग आसन की जानकारी देते हुए आयुष क्योर एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का तरीका बताया और कहा कि ऐप के माध्यम से घर बैठे आयुर्वेद विशेषज्ञों से वीडियो कॉल द्वार निःशुल्क परामर्श लिया जा सकता है। केंद्र पर सीएचओ शीतल विलियम द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये गये। शिविर में लगभग 121 ग्रामीणजन लाभान्वित हुए।
इसी प्रकार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोरगांव द्वारा ग्राम पंचायत कपास्थल में आयुष रोग निदान एवम् चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 79 रोगियों का उपचार कर योग से स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आहार विहार संबंधित जानकारी दी गई। औषधीय पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इन शिविरों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आषा कार्यकर्ता, योग प्रषिक्षक सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।