झाबुआ

झाबुआ ने बॉक्सिंग व बाडीबिल्डिंग मे जीते मेडल

Published

on


दिनांक 14-12-2022 को जोबट जिला अलीराजपुर मे भाम्मदरे पेलेस मे आयोजित ओपन बाक्सिंग चैंपियनशिप का शुभारम्भ विक्रम सेन अलीराजपुर एवं एस डी ओ पी श्रीमती बबिता बामनिया झाबुआ थाना प्रभारी राणापूर् रावत जी ने किया झाबुआ जिला बाक्सिंग संघ अध्यक्ष प्रकाश चौहान राष्ट्रिय खिलाडी एवं कोच शुशील बाजपेयी बाक्सिंग कोच अजय रिचारिया अलीराजपुर राष्ट्रिय बॉक्सर् महेश भामदरे की उपस्थिति मे आयोजित कार्यक्रम मे झाबुआ के बाक्सर गोपाल डामोर् ने गोल्ड मेडल थानसिंग ने सिल्वर मेडल जीता बाक्सर दिनेश खराडी ने शानदार प्रदर्शन कर चैंपियन बने चैंपियनशिप ट्राफी पर झाबुआ का कब्जा हुआ बाक्सिंग मे मुख्य आकर्षण नन्हा बॉक्सर दक्ष भांमदरे रहे बाक्सिंग के उपरांत बाडीबिल्डिंग प्रतियोगिता प्रारंभ की गई अतिथि मुकेश सोनी बैंक आफ इंडिया शाखा जोबट विक्रम सेन समाज सेवी एवं पत्रकार अलीराजपुर थे मुख्य रेफरी वर्तमान बाडीबिल्डिंग चैंपियन ऑफ चैंपियन मध्य प्रदेश सुशील बाजपेयी थे आयोजित बाडीबिल्डिंग मे जनता ने खूब आनंद लिया शानदार प्रदर्शन कर खिलाडियों ने विभिन्न भार वर्ग मे मेडल व सर्टिफिकेट अर्जित किये मेंन फिजिक मे राज वर्मा इंदौर चैपियंन बने बाडीबिल्डिंग मे सीनियर मे गुलाब सिंह गुंडिया झाबुआ चैंपियन बने जूनियर मे राकेश चौहान उदयगढ चेपीयन बने मेघनगर के जानिशार् खांन ने गोल्ड मेडल राहुल केवट ने गोल्ड मेडल सोनू परमार ने सिल्वर मेडल जीता झाबुआ के चिराग भानपुरिया एवं राकेश मेडा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता आयोजन उपरांत दोनों राष्ट्रिय खिलाडी महेश भामदरे एवं सुशील पहलवान ने बताया जोबट मे अब पावरलिफ्टिंग, बाडीबिल्डिंग, बाक्सिंग, हेतु भांमदरे पेलेस मे सेंटर बनाया जा रहा है जिसमे युवाओ को व्यायाम एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी खेलो के माध्यम से युवाओ को नशामुक्त अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है पूरे आयोजन मे सराहनीय सहयोग स्ट्रांगमैंन चैंपियन उमेश मेडा दीपेंद्र सोलंकी पावर लिफ्टर तुषार त्रिपाठी बॉक्सर कान्हा भांमदरे एवं युवा साथियों का रहा जिन्होंने पूरे समय व्यवस्था देखी उपरोक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदन सिंह एवं राजेश बारिया ने दी

Trending