झाबुआ

तीन दिवसीय ओपन नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ कल से….. अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे…….

Published

on


झाबुआ। शहर में तीन दिवसीय ओपन नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को होगा। इसमें चार राज्यों के नामी खिलाड़ी अपना प्रदर्शन करेेंगे। इस बार टूर्नामेंट में खासतौर से पैरा बैडमिंटन के स्टेट चैंपियन राहुल सिंह भी शामिल होंगे। वो दो बार स्टेट का खिताब जीत चुके हैं। उनके अलावा राष्ट्रीय खिलाड़ी भी अपना कौशल दिखाने झाबुआ आएंगे। टूर्नामेंट 16 से 18 दिसंबर तक बहुउद्देश्यीय खेल परिसर के हॉल में होगा। एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के भी आने की संभावना है। आयोजन मॉर्निंग बैडमिंटन क्लब द्वारा किया जा रहा है। क्लब अध्यक्ष संजय शाह, उपाध्यक्ष मनोज बाबेल और सचिव उमंग सक्सेना ने बताया प्रदेश के गर्व और गौरव अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सौरभ वर्मा टूर्नामेंट के शुभारंभ पर अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे । सौरभ वर्मा ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रैष्ठ प्रदर्शन कर म.प्र.(धार) का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरांवित किया है ‌। विगत दिवस बेंगलुरु में आयोजित इन्फोसिस इन्टरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा में सौरभ ने “पुरुष एकल वर्ग में विजेता का खिताब” जीतकर अपनी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय दिया है । कोविड के कारण विगत तीन वर्षों से राष्ट्रीय स्पर्धाए नहीं होने के कारण सौरभ वर्तमान में विगत तीन वर्षों से पुरुष एकल वर्ग में “नेशनल चैंपियन ” है। सौरभ तीन बार वर्ष, 2012, 2017, तथा 2019 में पुरुष एकल वर्ग में “नेशनल चैंपियन” का खिताब जीत चुके हैं। सौरभ नेशनल गेम्स वर्ष 2015 में पुरुष एकल वर्ग में ” गोल्ड मेडल” जीतने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी हैं। सौरभ ने विश्वस्तरीय प्रतिष्ठित बैडमिंटन स्पर्धाओं में लगभग दस टाइटल जीते। राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रैष्ठ प्रदर्शन करने पर सौरभ वर्मा को वर्ष 2008 में म.प्र.शासन ने जूनियर वर्ग का सर्वोच्च खेल अवार्ड “एकलव्य अवार्ड”तथा वर्ष 2014 में सिनियर वर्ग का सर्वोच्च खेल अवार्ड “विक्रम अवार्ड” से सम्मानित किया गया।

Trending