झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में खाद्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवीन पात्रता पर्ची जारी करने, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना अंतर्गत राशन वितरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण राशन वितरण, राशन आपके ग्राम योजना, द्वार प्रदाय योजना, आईसीडीएस, एमडीएम योजना के अंतर्गत खाद्यन्न उठाव व प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह द्वारा वन नेंशन वन कार्ड योजना के संबंद्ध में लोगो को जागरूक करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। पलायन पर जाने वाले पात्र लोगों के लिए वहीं पर राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सभी जीएसओ को निर्देश दिये गये की नियमित रूप से उचित मूल्य की दुकानों की जांच करें एवं अनियमितता पाये जाने पर आवश्यक कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत दिसंबर माह में वितरण का प्रतिशत काफी कम पाया गया इस संबंद्ध में सभी को कल तक 80 प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये ।

श्रीमती सिंह द्वारा सभी जीएसओ को उचित मूल्य की दुकानों की साप्ताहिक समीक्षा कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने एवं सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों का शत-प्रतिशत निरकरण करने के निर्देश दिये। ट्रक चिंह पेंडिंग रिपोर्ट की हर सप्ताह समीक्षा की जाए। राशन का आवंटन मिलने के 15 दिवस के अंदर वितरण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। वितरण समय पर नहीं होने की स्थिति में तत्काल सुचित करें , इस दौरान डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी खाद्य विभाग श्री एल.एन. गर्ग, खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अधिकारी उपस्थित थे ।

Trending