झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने सभी तहसीलदारों को दी हिदायत ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

पी.एम किसान सम्मान निधि का लाभ पाने ई-के.वाय.सी और बेंक खाता लिंक होना जरूरी – कलेक्टर

I A S rajni singh

झाबुआ – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13 वीं किश्त का लाभ केवल आधार से लिंक बैंक खाता मं प्रदान किया जायेगा। जिनका ई-के. वाय.सी पी.एम किसान पोर्टल पर पूर्ण किया जा चुका होगा और भूमि संबंधी जानकारी को हितग्राहियों से लिंक किया जा चुका है , कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह के द्वारा जिले के सभी तहसीलदारों को बैंक खातों के आधार लिंक करवाने के कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी गई है , जिला प्रशासन ने किसान भाईयों से अपना ई- के.वाय.सी और आधार नम्बर से बैंक खाता लिंक कराने की अपील की है। ताकि बिना किसी समस्या के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवीं किश्त का उन्हें लाभ मिल सके , श्रीमती सिंह ने बताया की भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र हितग्राहियों को सूचित किया जाता है, कि उक्त योजना के संबंध में कार्यालय आयुक्त भू-अभिलेख म.प्र. ग्वालियर के पत्र क्रमांक 1415/PMKISAN/MLRS/2021 भोपाल दिनांक 22/12/21 द्वारा हितग्राहियों को e-KYC एवं आधार को बैंक अकाउण्ट से लिंक किया जाना अनिवार्य है। हितग्राहियों हेतु e-KYC की सुविधा पीएम किसान पोर्टल पर फार्मर कॉर्नर एवं पीएम किसान एप्प पर निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं. इस सुविधा के माध्यम से आधार लिंक मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से e-KYC की कार्यवाही पूर्ण की जा सकती है, उक्त के अतिरिक्त CSC केन्द्रों के माध्यम से भी e-KYC की कार्यवाही हितग्राही द्वारा ओटीपी/बायोमेट्रिक से पूर्ण की जा सकती है, CSC केन्द्र के माध्यम से e-KYC की दर कर सहित 15/- रुपये नियत की गई है. e-KYC एवं आधार लिंक नहीं होने की स्थिति में आगामी होने वाली किश्त का भुगतान नहीं हो पाएगा ।

Trending