अलीराजपुर – जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन डाईट परिसर अलीराजपुर में हुआ। उक्त प्रतियोगिता में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी विशेष रूप से उपस्थित हुए। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित उक्त प्रदर्षनी एवं प्रतियोगिता के अवसर पर जिले के विभिन्न विकासखंडों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। जादू नहीं विज्ञान है समझना समझाना आसान है विषय की थीम पर उक्त प्रदर्षनी और प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें विद्यार्थियों ने नाटक, प्रदर्षनी और क्वींज प्रतियोगिता के माध्यम से विज्ञान के महत्व को बताया तथा विज्ञान के सिद्धान्तों को प्रदर्षित किया। कलेक्टर श्री सिंह के मार्गदर्षन में उक्त आयोजन में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। षिक्षकगण ने भी विद्यार्थियों के प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। जिला स्तरीय आयोजन के अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं डीईओ सुश्री जानकी यादव ने बताया विज्ञान को समझकर विद्यार्थी आगे बढ सकते है। विज्ञान के सिद्धों से समाज में जनजागरूकता हेतु विषेष प्रयास किये जा सकते है। जो सामाजिक जागरूकता के लिए अत्यंत आवष्यक है। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्षन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बडी संख्या में शिक्षकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।