झाबुआ

अनाज वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्राम ढेकलबड़ी के ग्रामीणों ने कलेक्टर निवास पर दिया धरना

Published

on

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/12/VID20221217120525.mp4

झाबुआ – झाबुआ जिले में लगातार अनाज वितरण प्रणाली को लेकर शिकायतों का दौर जारी है इसी क्रम में आज ग्राम ढेकल बड़ी के ग्रामीणों ने अनाज वितरण में गड़बड़ी को लेकर विनय भाबर के नेतृत्व में कलेक्टर निवास पर धरना दिया और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की । ग्रामीण जनों ने बताया कि सेल्समैन द्वारा उन्हें हर माह अनाज नहीं दिया जाता है कभी एक माह मे ,कभी 3 माह में अनाज दिया जाता है कई बार लंबी-लंबी कतारें लग जाने के बाद भी कुछ ही ग्रामीणों को अनाज मिल पाता है ग्रामीणों ने सेल्समैन पर यह भी आरोप लगाया कि वह घर आकर राशन कार्ड पर इंट्री करता है तथा राशन लेने जाने पर राशन की अनुपलब्धता बताकर उन्हें वहां से भेज देता है । लगातार कई महीनों से राशन नहीं देने से या राशन कम देने पर आज ग्राम ढेकल बड़ी के ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विनय भाबर के नेतृत्व में सुबह करीब 10:00 बजे कलेक्टर निवास के बाहर रोड पर धरना दिया और सेल्समैन की कार्यप्रणाली को लेकर नारेबाजी की । ग्रामीण जनों ने सेल्समैन को हटाने को लेकर भी नारेबाजी की । करीब 1 घंटे के बाद प्रशासन हरकत में आया और अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा ,, झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा, नायब तहसीलदार जितेंद्र सोलंकी , डिप्टी कलेक्टर एलएन गर्ग आदि अधिकारियों ने ग्रामीण जनों को समझाने का प्रयास किया और धरना खत्म करने की बात कही । लेकिन विजय भाबर और ग्रामीण जन कलेक्टर श्रीमती रजनीसिंह से चर्चा करने के बाद भी धरना समाप्त करने की बात कही । आखिर मे एसडीएम झा ने मोबाइल द्वारा कलेक्टर श्रीमती रजनीसिंह से विनय भाबर की चर्चा करवाई , कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी , तब जाकर यह धरना खत्म हुआ ।

Trending