धार, 17 दिसंबर 2022/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीपसागर के मार्गदर्शन में जिला आबकारी दल द्वारा वृत्त मनावर में शुक्रवार को ग्राम राजूखेड़ी, मुहाली, खंडलाई, खेरवा निगरनी एवं उदयपुरा में विधिवत दबिश दी गई। जिसमें लगभग 400 किलोग्राम लाहन एवं 150 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा 02 पेटी गोवा व्हिस्की विदेशी मदिरा एवं 02 पेटी माउण्ट, 6000 बीयर केन जप्त की कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धाराओ में 6 प्रकरण कायम किए गए। कार्यवाही में जप्तशुदा अवैध सामग्री की अनुमानित कीमत 35 हजार रुपये है। यह कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री एकता सोनकर एवं वृत्त के आबकारी आरक्षक श्री बलवीर सिंह राठौर एवं श्री नारायण सिंह भावलकर द्वारा की गई ।