झाबुआ

भील समाज के युवक-युवतियों का वृहद परिचय सम्मेलन 18 दिसंबर, रविवार को राजगढ़, जिला धार में

Published

on


झाबुआ जिले से भी विवाह योग्य युवक-युवतियों से सहभागिता हेतु आयोजक संगठन ने की अपील, मप्र सहित महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान से भी युवक-युवतियां लेंगी भाग
झाबुआ। महाराणा पूंजा भील जनकल्याण संगठन मप्र द्वारा भील समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 18 दिसंबर, रविवार को उदय पैलेस गार्डन राजगढ़ तहसील सरदारपुर जिला धार में आयोजित किया जाएगा। जिसमें आगर, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसोर, खंडवा, इंदौर, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, भोपाल, शहडोल संभाग के साथ महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात प्रांत से भी समाज के युवक-युवतियां बड़ी संख्या में शामिल होंगी।
जानकारी देते हुए महाराणा पूंजा भील जनकल्याण संगठन के जिला संरक्षक एवं सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर सुनिल डावर ने बताया कि सम्मेलन में विवाह योग्य, तलाकषुदा, विदुर, विधवा, परित्यकता युवक-युवतियांें को भी आमंत्रित किया गया है। उदय पैलेस गार्डन राजगढ़ में सम्मेलन रविवार सुबह 9.30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आरंभ होकर शाम 5.30 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के साथ समापन होगा। जिला संरक्षक श्री डावर ने बताया कि सम्मेलन में झाबुआ जिले से भी युवक-युवतियां अधिकाधिक शामिल हो, इस हेतु आयोजन का भव्य प्रचार-प्रसार जिलेभर में किया जा रहा है। सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवती संगठन द्वारा नियत फार्म, पासपोर्ट फोटो के साथ जमा कर भाग ले सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए संगठन के पदाधिकारियों में मोबाईल नंबर 83191-08381 एवं 78987-89848 पर संपर्क किया जा सकता है।

Trending