* दिनांक 18-12-2022 नेहरू स्टेडियम इंदौर स्वर्गीय काशीराम जी सुरागे की स्मृति मे आयोजित ओपन पावर्लिफ्टिंग् प्रतियोगिता मे मुख्य अथिति आकाश जी विजयवर्गी एवं मोहन सिंह राठौर रितेश वीरांग केलाश सुरागे गोवर्धन पहलवान सुरेश शर्मा आदि की उपस्थिति मे प्रतियोगिता आरंभ की गई जिसमे झाबुआ जिले के खिलाडियों ने विभिन्न भार एवं आयु वर्ग मे हिस्सा लिया जिसमे उमेश मेडा ने सीनियर मे गोल्ड मेडल प्राप्त किया साथ ही प्रतियोगिता के डेडलिफ्ट मे 230 किलो वजन उठाकर बेस्ट लिफ्टर बने सोनू चौहान ब्रोंज मेडल गुलाब सिंह महिला जूनियर मे सिल्वर मेडल स्वीटी भूरिया गोल्ड मेडल उन्नति मकवाना ने गोल्ड मेडल वही बलराम परमार ने अच्छा प्रदर्शन कर टाप फ़ाईफ् मे स्थान बनाया झाबुआ जिला खेलो के माध्यम से प्रदेश व देश मे नाम स्थापित कर रहा है बड़े ही गोरव का विषय है विभिन्न खेलो मे खिलाडी हिस्सा ले रहे है झाबुआ जिले मे वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, बाडीबिल्डिंग, बाक्सिंग पावर्लिफ्टिंग्, स्ट्रांगमैंन जैसे आयरन गेम्स की जहा बात होती है जिले के प्रथम एवं वरिष्ठ खिलाडी युवाओ के आयकोंन सुशील पहेलवान जिनके कारण इन खेलो से झाबुआ जिला पहचान मे आया जिले के युवा आकर्षित हो इन खेलो से जुड़ कर नगर ग्राम, व जिले का नाम रोशन कर रहे,सुशील पहेलवान एवं साथियों द्वारा पूरे जिले मे बिना भेद के युवाओ को व्यायाम एवं खेलो से जोड़ने एवं खेलो के माध्यम से नशामुक्ति अभियान मे गति दी जा रही है जय बजरंग व्यायाम शाला ( जूना अखाड़ा) एवं शक्ति युवा मण्डल जिले के युवाओ को वर्षों से निशुल्क प्रशिक्षण व्यवस्था प्रदान कर रहे है सभी खिलाडियों को प्रोत्साहित कर रहे है उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के चंदन सिंह एवं राजेश बारिया ने दी