झाबुआ

शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा सेल की बैठक आयोजित –

Published

on

झाबुआ:- शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ युवा सेल की बैठक दिनांक 19/12/2022 को संरक्षक एवं संस्था प्रमुख डाॅ0 जें.सी. सिन्हा के आतिथ्य में, युवा सेल अध्यक्ष एवं प्रशासनिक अधिकारी डाॅ0 रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
बैठक में म.प्र.युवा नीति का विजन, उद्देश्य पर विस्तृत चर्चा की जाकर सुझावों को आमंत्रित किया गया । स्वागत उद्बोधन डाॅ0 जें.सी. सिन्हा ने दिया। अध्यक्षीय उद्बोधन में डाॅ0 रविन्द्र सिंह ने युवा नीति के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए विस्तृत जानकारी दी गयी । जिसमें युवा आत्मविश्वासपूर्ण, नवप्रवर्तनशील,उद्यमी, मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हो, पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी हो, अपनी संस्कृति एवं संकारों के प्रति आदर भाव से युक्त हो, राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्ध हो, भविष्य में नेतृत्व प्रदान करने के लिए तैयार हो, रोजगार हेतु स्वयं को शिक्षा और कौशल प्रदान करने हेतु तैयार हो, इस हेतु युवाओं से आहवान किया गया ।
बैठक का संचालन युवा सेल सचिव केप्टन डाॅ. गोपाल भूरिया किया गया। आभार युवा सेल सचिव प्रो.मुकामसिंह चौहान द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि अजयसिंह डामोर, विधायक प्रतिनिधि नरवेश अमलियार, पूर्व छात्र प्रतिनिधि अंकुरजी पाठक, एन.सी.सी. छात्र प्रतिनिधि अथर्व बारिया, खेलकूद छात्र प्रतिनिधि तुषार त्रिपाठी, एन.एस.एस. छात्र प्रतिनिधि लव खसावत, स्नातक स्तर सर्वोच्च अंक प्राप्त कुमारी प्रिया डामोर एवं युवा सेल के अन्य सदस्य उपस्थित थे। डाॅ. गोपाल भूरिया ने बताया कि राज्य शिक्षा नीति, रोजगार, कौशल विकास, उद्यमशीलता एवं सामाजिक संप्रेषण के अंतर्गत अपनाए गये नवाचार एवं युवा नीति पर छात्र-छात्राऐं कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा सतपुडा भवन भोपाल में स्थापित कन्ट्रोल रूम पर दुरभाष नम्बर 0755-2551698 एवं 0755-2554763 कार्यालयीन कार्य दिवसों में समय प्रातः 11ः00 बजे से सायंकाल 05ः00 बजे तक राज्य युवा नीति पर विचार/सुझाव दिये जा सकते हैं ।

Trending