झाबुआ

श्री गौड़ीजी पर पौ दशमी महोत्सव धुमधाम से मनाया

Published

on

 

श्री गौड़ीजी पर पौ दशमी महोत्सव धुमधाम से मनाया

झाबुआ। धर्म को सिर्फ मंदिरजी या पौपधशाला तक सिमित न रखे बल्कि अपनी व्यवहारिक जीवन में भी उपयोग में लाये। यदि आम व्यापारी हो तो पूर्ण ईमानदारी से अपने धार्मिक आचरण को साथ रखकर व्यापार करें और यदि आप नौकरी में हो तो वहा भी पूर्ण ईमानदारी से कार्य करें। धर्म आपकी आत्मा को गिरने से रोकता हैं। उक्त विचार श्री गौड़ीजी तीथेन्द धाम तीर्थ पर प्रभु श्री पार्श्वनाथ के जन्म कल्याणक महोत्सव की पावन निश्रा प्रदार कर रही साध्वी समर्पणासीनता ने अपने मंगल प्रवचन में फरमाये। महोत्सव के अन्तगर्त आज पौ दशमी महोत्सव पर सबेरे से तीर्थ पर भक्तों का तांता लगा रहा। साध्वी श्री के प्रवचन के पश्चात प्रभु की पालकी यात्रा साध्वी श्री की आगवानी में श्री संघ ने बेन्ड बाजों के साथ निकाली पालकी यात्रा के पश्चात आरती श्री संघ के सदस्यों ने उतारी। प्रभु श्री पार्श्वनाथ की पंच कल्याणक पूजन लाभार्थी श्रीमती पुष्पलता दाढमचंदजी विराट चंचल पितलिया परिवार की ओर से पढ़ाई गई। पूजन श्री हेमेन्द्र सूरी महिला मण्डल एवं बदु मण्डल व महिलाओं द्वारा पढ़ाई गई। पार्श्वनाथ प्रभु की सुन्दर अंग रचना की गई।
आज दादा गुरूदेव की पूजन पढ़ाई जावेगी।
महोत्सव के अन्तगर्त सोमवार को प्रातः स्मरणीय दादा श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी म. सा की अष्ट प्रकारी पूजन श्रीमती चन्द्रकान्ता नगीनलाल कांठी परिवार की ओर से पढ़ाई जावेगी।

Trending