भोपाल -(जनसमाचार डेस्क से वत्सल आचार्य) मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने निचली अदालतों के सम्मान को लेकर एक अहम अधिसूचना पारित की है। इस अधिसूचना के पारित होने के बाद अब हाईकोर्ट के अलावा राज्य की सभी अदालतों को ‘अधीनस्थ न्यायपालिका’ की जगह ‘जिला न्यायपालिका’ के नाम से जाना जाएगा। साथ ही, हाईकोर्ट के अलावा सभी अदालतों को अधीनस्थ न्यायपालिका की जगह ‘ट्रायल कोर्ट’ कहा जाएगा। इस संबंध में हाइकोर्ट की ओर से संकल्प पारित किया गया है।