नईदिल्ली / भोपाल (जन समाचार डेस्क से वत्सल आचार्य)- मध्यप्रदेश सहित देश के कुछ एयरपोर्टस को सरकार ने निजी हाथों में सौंप दिया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार इन एयरपोर्टस में मप्र के भोपाल-इंदौर के एयरपोर्टस शामिल हैं। यह बात भी समाने आ रही है कि इस तरह के देश में से कुछ 25 एयरपोर्टस को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत निजी हाथों को सौंपने के लिए चुना गया है। इन्हें 2022 से 2025 तक की अवधि के लिए निजी कम्पनियों को लीज पर दिया जाएगा। वर्तमान में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इन एयरपोर्टस को संचालित करती है।