चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना की वापसी से भारत सरकार अलर्ट, केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया।
नई दिल्ली.(जनसमाचार डेस्क से वत्सल आचार्य) दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के अचानक बढ़े मामलों से चिंतित केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया है. हाल के दिनों में पड़ोसी देश चीन के अलावा अमेरिका, जापान, कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण के केस तेजी से बढ़े हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है और सभी राज्यों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया है.चीन मे हालत बेकाबू हो चले है साथ हि श्मशान् घाटो पर लम्बी कतारे लगी हुई है।