झाबुआ

सरकार का बड़ा फैसला – तीर्थ स्थल ही रहेगा सम्मेद शिखर, खुशी में बदला जैन समाज का विरोध, झुकी झारखंड सरकार, सुबह से देशभर के बाजारो में पसरा था सन्नाटा।

Published

on

भोपाल (जनसमाचार डेस्क से वत्सल आचार्य) जैन समाज के महातीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के अपने फैसले को झारखंड सरकार ने वापस ले लिया है, अब सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल ही रहेगा, उसे पर्यटन स्थल घोषित नहीं किया जाएगा, जैसे ही सरकार के इस फैसले की जानकारी मिली, वैसे ही जैन समाजजनों में खुशी की लहर छा गई है। जानकारी के अनुसार जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार को जैन समाज सडक़ों पर उतर गया था, महिला, पुरुष, बच्चे युवा सभी सरकार के इस फैसले से नाराज थे, जिसके चलते मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए झारखंड सरकार को इस फैसले को वापस लेने के लिए आवाज बुलंद की गई। जैन समाज के विरोध के चलते झारखंड सरकार को झुकना पड़ा।

Trending