अलीराजपुर – स्थानीय शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर में कोविड 19 टीकाकरण षिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के समाजकार्य विभाग में पदस्थ अतिथि विद्वान अमित गढ़ेवाल ने बताया कि जेएसआई के सहयोग से एम- राईट परियोजना के अंतर्गत मध्यप्रदेष वॉलेंटियर हेल्थ एसोसिएषन, जिला स्वास्थ्य समिति एवं समाजकार्य विभाग, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीराजपुर के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विषेष कोविड 19 टीकाकरण षिविर का आयोजन किया गया। षिविर में कुल 30 विद्यार्थियों ने को-वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया। इस अवसर पर समाजकार्य विभाग के विभागाध्यक्ष एस एस मौर्य, रेमसिंह डोडवा फील्ड असिस्टेंट, सरोज बारिया, विकासखण्ड समन्वयक, कैलाष चौहान, विकासखण्ड समन्वयक, मध्यप्रदेष वॉलेंटियर हेल्थ एसोसिएषन उपस्थित रहे। उन्होने महाविद्यालय में आने जाने वाले विद्यार्थियों को कोविड 19 के बारे में जानकारी देते हुए टीकाकरण के फायदों के बारे में समाझाया और टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। षिविर के आयोजन में समाजकार्य विभाग के स्वयंसेवकों का विषेष योगदान रहा ।