अलीराजपुर – पुलिस नियंत्रण कक्ष में अलीराजपुर पुलिस के द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया प्रशिक्षण सत्र के दौरान क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेंकिग नेटवर्क सिस्टम एवं नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आयडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध मे जिले के अनुसंधान अधिकारियों को सीसीटीएनएस एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेंकिग नेटवर्क सिस्टम के अंतर्गत निम्न तकनीकी बिन्दुओं पर एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। एफआईआर को ऑनलाईन दर्ज करने के पश्चात एफआईआर के अनुसंधान की कार्यवाही, जिसमें अपराध विवरण फार्म, गिरफतारी, जप्ती एवं चालानी की संपूर्ण प्रविष्ठी ऑनलाईन साफटवेयर मे डाटा क्वालिटी एवं डाटा क्वाटिंटी को साफटवेयर मे किस तरह से फीड किया जाना बताया गया, जिससे की ऑनलाईन कार्यवाही से संपूर्ण मध्यप्रदेश एवं भारतवर्ष के अन्य राज्यों में अपराध एवं अपराधियों का डाटाबेस को सुगमता से ऑनलाईन सर्च किया जा सकता हैएवं अपराधियों की सूचना के आदान-प्रदान में आसानी हो सके। नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आयडेंटीफिकेशन सिस्टम के अंतर्गत निम्न तकनीकी बिन्दुओं पर एक्सपर्ट द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। फिंगर प्रिंट के माध्यम से सजायाबी अपराधियों का उत्तम क्वालिटी का डाटा बेस संग्रहण, नवीन आइडेंटिफिकेशन एक्ट 2022, गिरफतार आरोपियों का फिंगर प्रिंट सर्च एवं घटनास्थल पर प्राप्त होनें वाले चांस प्रिंट के सर्च के संबंध में एवं के संबंध में उसकी उपयोगिता एवं महत्व के संबंध में बारिकी से बताया गया। क्राईम एण्ड क्रिमिनल ट्रेंकिग नेटवर्क सिस्टम के संबंध में सहायक उप निरीक्षण धर्मेन्द्र अलावा एवं नेशनल ऑटोमेटेड फिंगर प्रिंट आयडेंटीफिकेशन सिस्टम के संबंध मे उप निरीक्षक निलम किराडे के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान थानो के अनुसंधान अधिकारी, कोलेटर एवं कोर्ट मुंशी उपस्थित रहे। उक्त दोनो प्रशिक्षण उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा के पर्यवेक्षण मे आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान मे अपराधों के ट्रेण्ड को देखते हुये तकनीकी प्रशिक्षण की अत्यन्त ही आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसको दृष्टिगत रखते हुये पुलिस नियंत्रण कक्ष मे एवं संबंधी दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया, जिससे अनुसंधान मे तकनीकी का बेहतर तरीके से उपयोग किये जाने में सुविधा होगी ।