झाबुआ

महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी

Published

on

झाबुआ 21 दिसबंर, 2022। शहीद चंद्रशेखर आजाद, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में वर्तमान में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए झाबुआ की यातायात टीम के थाना प्रभारी श्री अनिल बामनिया जी नारी शक्ति मनोरमा तथा उनकी सहयोगी टीम द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया । नाबालिग विद्यार्थियों को वाहन नहीं चलाना हेलमेट का आवश्यक रूप से उपयोग करना किसी भी परिस्थिति में नशे का सेवन कर वाहन नहीं चलाना तथा वाहन से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों को साथ में लेकर चलने हेतु प्रेरित किया । श्री अनिल बामनिया जी थाना प्रभारी द्वारा वर्ष 2020 से दिसंबर 2022 तक यातायात दुर्घटना से संबंधित आंकड़े बताएं जो बहुत ही गंभीर एवं चैकाने वाले है स थाना प्रभारी महोदय ने कार्यक्रम उपस्थित बालिकाओं को भी विशेष रूप से यातायात के नियमों का पालन करने को कहा । प्रशासनिक अधिकारी डॉ. रविंद्र सिंह ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहां कि ‘‘धीरे धीरे चलोगे तो बार-बार मिलेंगे तेज चलोगे तो हरिद्वार मिलेंगे‘‘ को चरितार्थ करते हुए स्वयं को तथा अपने परिवार ,मित्रों तथा रिश्तेदारों को भी यातायात के नियमों का पालन करने को कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिंहा द्वारा की गई कार्यक्रम का संचालन डॉ. गोपाल भूरिया द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ.अंजना सोलंकी डॉ. संजू गांधी प्रो. जे.एस. भूरिया डॉ. बी.एल. डावर, प्रो. मुकाम सिंह चैहान, प्रो. दिलीप कुमार राठौर, प्रो. जेमाल डामोर, प्रो. लोहारसिंह ब्राह्मने तथा एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Trending