धार 21 दिसम्बर 2022/ सुशासन सप्ताह के दौरान शासकीय योजनाओं के मैदानी अमल की पड़ताल करने बुधवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा अचानक धरमपुरी पहुँचे यहाँ उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण कर ग़ैर हाज़िर अमले के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके पूर्व कलेक्टर श्री मिश्रा ग्राम देगधा के कन्या हायर सेकेंडरी शाला पहुँचे, यहाँ जारी कबड्डी प्रतियोगिता की प्रतिभागियों से मुलाक़ात कर उनकी हौसलाफजाही की।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने धरमपुरी के पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर भर्ती बच्चों को दी जाने वाली खाद्य सामग्री एवं उनके फ़ॉलोअप के बारे में जानकारी प्राप्त की और समक्ष बच्चों का वजन भी करवाया। कलेक्टर श्री मिश्रा तहसील कार्यालय और लोक सेवा केंद्र भी पहुँचे तथा प्रतिदिवस प्राप्त आवेदन विशेषकर समाधान एक दिवस के तहत आने बने आवेदन और उनके निराकरण की जानकारी हासिल की।