DHAR

सुशासन सप्ताह में मिला गांव को भरपूर जल
जामंदा दौलतपुरा, छनगारा, पटलावद मे पेयजल संकट हुआ दूर जल जीवन मिशन से हर घर नल कनेक्शन हुये

Published

on



धार 21 दिसंबर 2022/ सुशासन सप्ताह के दौरान धार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जामंदा के ग्राम जामंदा एवं दौलतपुरा विकासखण्ड बदनावर के ग्राम पंचायत रिटोड़ा के ग्राम छनगारा एवं विकासखण्ड धरमपुरी के ग्राम पंचायत पटलावद के ग्राम पटलावद में लोगो की पेयजल समस्या दूर करने जल जीवन मिशन एक वरदान साबित हुआ है। यहां सभी परिवारों मे हर घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जा रहा है। आम तौर पर जल स्तर कम होने के कारण ज्यादतर हैण्डपम्प आये दिन बन्द रहते थे। जिससे महिलाओ को दूर तक पानी लेने जाना पड्ता था। समय वा श्रम दोनो नष्ट होते थे। लेकिन जल जीवन मिशन अन्तर्गत जब से नल जल योजना बनी हुई है तब से गाँवों का जल संकट दूर हो गया है। आज जामंदा ग्राम में 86 नल कनेक्शन, दौलतपुरा ग्राम में 190 नल कनेक्शन, छनगारा ग्राम में 137 नल कनेक्शन एवं पटलावद ग्राम में 518 नल कनेक्शन कुल लगभग 931 नल कनेक्शन के माध्यम से सभी निवासरत ग्रामीण परिवारो को घर मे ही पानी उपलब्ध हो रहा है।
घर – घर नल कनेक्शन लगने वा पर्याप्त मात्रा में पानी मिलने से बच्चे बूढे महिलाये सभी बेहद खुश हैं। सुशासन सप्ताह के दौरान ग्रामीणजन अपने अपने घरों में नल की टोटी से पेयजल सहित पर्याप्त उपयोग का पानी पाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को ह्दय से धन्यवाद दे रहे है।

Trending