झाबुआ

ग्रामसभा के सम्मलन में उपस्थित रहने के लिए तहसीलदारों को प्राधिकृत किया

Published

on


धार, 21 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 हेतु ग्राम पंचायतों के पंच/सरपंच का पद अजजा के आरक्षण से अपवर्जित किए जाने हेतु अपवर्जन नियम 1999 के नियम-3 के अनुपालन में ग्रामसभा के सम्मिलन में उपस्थित रहने के लिए तहसीलदारों को प्राधिकृत किया है। जिसमें जनपद पंचायत धार की ग्राम पंचायत सकतली में सम्मिलन 24 दिसम्बर को, ग्राम पंचायत बग्गड़ में 25 दिसम्बर को तथा ग्राम पंचायत बगड़ताज में 26 दिसम्बर को ग्रामसभा के सम्मिलन में तहसीलदार धार को उपस्थित रहकर जॉंच कर अपना प्रतिवेदन 27 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत पिपल्या में 24 दिसम्बर को तथा ग्राम पंचायत अचाना में 25 दिसम्बर को ग्रामसभा के सम्मिलन में नायब तहसीलदार नालछा को उपस्थित रहकर जॉंच कर प्रतिवेदन 27 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

Trending