RATLAM

रतलाम में जैन समाज ने रखा बाजार बंद:सम्मेद शिखरजी को पर्यटन केंद्र घोषित करने के विरोध में जैन समाज का बंद , रतलाम में व्यापार-व्यवसाय बंद रख किया प्रदर्शन

Published

on

जैन समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप कर फैसले को वापस किए जाने की मांग की है। प्रदर्शन में शामिल हुए समाज के लोगों ने बताया कि सम्मेदशिखरजी जैन तीर्थ 20 तीर्थंकरों की पावन निर्वाण भूमि है। ऐसे पवित्र एवं पावन तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाया जाना स्वीकार नहीं है।

दरअसल झारखंड सरकार द्वारा श्री सम्मेद शिखरजी तीर्थ को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने वाले निर्णय के खिलाफ रतलाम में बीते दिनों भी जैन धर्मावलंबियों ने हजारों की संख्या में एकत्रित होकर झारखंड सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था । जैन धर्मावलंबियों का मानना है कि पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के साथ ही वहां दूसरी गतिविधियां बढ़ जाएगी जिसे कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता है । यही वजह है कि झारखंड सरकार के इस फैसले का पूरे देश में अब विरोध शुरू हो गया है। वहीं, जैन युवा संघ के आह्वान पर आज रतलाम में भी मुकम्मल बंद रखा गया है।

Trending