रतलाम~~जैन समाज के पवित्र तीर्थ श्री सम्मेदशिखरजी को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में जैन युवा संघ के भारत बंद का असर आज रतलाम में भी देखने को मिला। झारखंड सरकार के इसी फैसले के खिलाफ आज रतलाम में जैन समाज ने व्यापार-व्यवसाय बंद रखकर प्रदर्शन किया है। जैन युवा संघ के युवाओं ने जुलूस निकाल कर बाजार बंद करवाया और झारखंड सरकार के इस फैसले का जमकर विरोध किया है । जैन समाज द्वारा बुलाए गए भारत बंद के अंतर्गत रतलाम के मध्य क्षेत्र चौमुखीपुल , चांदनी चौक , तोप खाना न्यू क्लॉथ मार्केट , दो बत्ती , गणेश देवरी , माणक चौक , घास बाजार आदि क्षेत्र में समस्त जैन समाज से जुड़े लोगों का व्यापार व्यवसाय बंद रहा । वहीं, जैन युवा संघ द्वारा सुबह से वाहन रैली निकालकर रतलाम शहर में समाज जनों से बंद में सहयोग करने की अपील की जाती रही ।