RATLAM

विंटर वैकेशन पर स्पेशल ट्रेन:बांद्रा से डॉ. अम्बेडकरनगर और गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन, 6 जोड़ी ट्रेन में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

Published

on

स्पेशल ट्रेनों का विवरण

  • गाड़ी संख्‍या 09326 डॉ. अम्‍बेडकर नगर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 22 एवं 29 दिसम्‍बर, 2022, गुरूवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 20.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (20.30/20.35), देवास(21.26/21.28), उज्‍जैन(22.30/22.35),नागदा(23.30/23.32),रतलाम(00.55/01.00, शुक्रवार) एवं दाहोद(02.26/02.28) होते हुए शुक्रवार को 12.15 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09325 बान्‍द्रा टर्मिनस डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल 23 एवं 30 दिसम्‍बर, 2022, शुक्रवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 15.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(00.08/00.10,शनिवार),रतलाम(02.20/02.25),नागदा(03.13/03.15),उज्‍जैन(04.25/04.30),देवास(05.12/05.14)एवं इंदौर(06.30/06.35) होते हुए शनिवार को 07.15 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍टेशन पहुँचेगी।
  • गाड़ी संख्‍या 05301 गोरखपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 22 दिसम्‍बर, 2022, गुरूवार को गोरखपुर से 08.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्‍शन(06.20/06.25 शुक्रवार) होते हुए 16.25 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन में 20 स्‍लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे तथा इस ट्रेन का खलिलाबाद, बस्‍ती, गोंडा, ऐशबाग, कानुपर सेंट्रल, कन्‍नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा, भरतपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

06 जोड़ी ट्रेनों के अगल-अलग श्रेणियों में स्‍थाई कोच की सुविधा

  • गाड़ी संख्‍या 19091 बान्‍द्रा (ट) गोरखपुर एक्‍सप्रेस में 02 जनवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19092 गोरखपुर बान्‍द्रा(ट) एक्‍सप्रेस में 03 जनवरी, 2023 से स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।
  • गाड़ी संख्‍या 09447 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में 04 जनवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 09448 पटना अहमदाबाद स्‍पेशल एक्‍सप्रेस में 06 जनवरी, 2023 से थर्ड एसी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 09465 अहमदाबाद दरभंगा स्‍पेशल ट्रेन में 06 जनवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्‍पेशल ट्रेन में 09 जनवरी, 2023 से थर्ड एसी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 19323 डॉ. अम्‍बेडकर नगर भोपाल एक्‍सप्रेस में 01 जनवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19324 भोपाल अम्‍बेडकर नगर एक्‍सप्रेस में 02 जनवरी, 2023 से सामान्‍य श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 19339 दाहोद भोपाल एक्‍सप्रेस में 02 जनवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19340 भोपाल दाहोद एक्‍सप्रेस में 01 जनवरी, 2023 से सामान्‍य श्रेणी के दो अतिरिक्‍त कोच लगेंगे।
  • गाड़ी संख्‍या 19343 इंदौर भंडारकुंड एक्‍सप्रेस में 01 जनवरी, 2023 से तथा गाड़ी संख्‍या 19344 छिंदवाड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 जनवरी, 2023 से स्‍लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्‍त कोच लगेगा।

Trending