झाबुआ

सुनील कटकानी जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री के आगामी (2023-24) सत्र हेतु अध्यक्ष मनोनीत

Published

on

झाबुआ- जैन सोशल ग्रुप मैत्री झाबुआ का आगामी सत्र 2023-24  के लिए नवीन अध्यक्ष के रूप में सुनील कटकानी मनोनीत हुए हैं । उनके मनोनयन पर मैत्री सदस्यों और जैन समाज के सदस्यों तथा ईस्ट मित्रों ने बधाइयां दी और नवीन कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

जैन सोशल ग्रुप मैत्री झाबुआ (ग्रुप नंबर 247 ) द्वारा आगामी नवीन सत्र वर्ष 2023- 24 के लिए नवीन अध्यक्ष हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी । इस प्रक्रिया में आपसी सहमति ना होने पर चुनाव की स्थिति भी निर्मित हुई थी । जिसमें अध्यक्ष पद हेतु सुनील कटकानी और मनीष कांठेड़ के नाम प्रमुख थे । ग्रुप द्वारा अध्यक्ष पद हेतु 2 नाम आने पर मतदान की प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया गया । चुनाव अधिकारी के रूप मे मैत्री सदस्य पराग रुनवाल और नितेश कोठारी द्वारा चुनाव प्रक्रिया निष्पादित की जा रही थी । दोनो चुनाव अधिकारी ने मैत्री ग्रुप द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप पर चुनाव से संबंधित सूचनाएं प्रेषित की  तथा 16 तारीख से प्रक्रिया प्रारंभ होकर 23 दिसंबर को मतदान होना था । चुनाव प्रक्रिया के तहत 21 दिसंबर को नाम वापसी की जा सकती थी । वही मनीष कांठेड़ ने मैत्री एकता का परिचय देते हुए तथा त्याग और समर्पण की भावना के साथ , ग्रुप की गरिमा और गौरव को भी सर्वोपरि मानते हुए 21 दिसंबर को दोनों चुनाव अधिकारी को व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से यह अवगत कराया कि वह इस मतदान प्रक्रिया को नही अपनाते हुए , सुनील कटकानी के समर्थन मे अपना नामांकन वापस लेते हुए , अध्यक्ष पद हेतु सुनील कटकानी के प्रस्ताव का समर्थन किया । इस प्रकार कोई और अन्य नाम ना होने पर सुनील कटकानी जैन सोशल ग्रुप के आगामी सत्र 23-24 के अध्यक्ष मनोनीत हुए । उनके इस मनोनयन पर संपूर्ण सदस्यों ने बधाइयां प्रेषित की और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी । मैत्री सदस्यों ने भी मनीष कांठेड़ दारा नामांकन वापिस हेतु,  लिए गए निर्णय की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

Trending