सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेट की । स्ंसदीय क्षेत्र के सडक परिवहन की समस्याओं के निदान के लिये किया अनुरोध । मंत्रीजी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश ।
सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेट की । स्ंसदीय क्षेत्र के सडक परिवहन की समस्याओं के निदान के लिये किया अनुरोध । मंत्रीजी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिये निर्देश ।
झाबुआ/रतलाम/आलीराजपुर । क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर पूरे संसदीय क्षेत्र के विकास तथा क्षेत्रीय जनता को अधिकाधिक सेवा सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये सतत प्रयत्नशील है। सांसद श्री डामोर ने राजधानी दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से मिलकर लोकसभा क्षेत्र में सीआरएफ के माध्यम से क्षतिग्रस्त सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनः निर्माण के लिये पत्र सौप कर इन्हे क्रियान्वित करने की कार्यवाही के लिये अनुरोध किया । सांसद श्री डामोर ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी से रतलाम-झाबुआ फोरलेन सड़क की डी.पी.आर. वर्ष 2022-23 में बनाने के संबंध में चर्चा कर इसे क्रियान्वित किये जाने की मांग की वही जिला मुख्यालय रतलाम से बॉसवाड़ा (राजस्थान) की सीमा तक लगभग 45 किलोमीटर के फोरलेन सड़क की स्वीकृति दिये जाने,सीईआरएफ योजना अंतर्गत दत्तीगॉव-उमरकोट-तारखेड़ी-रायपुरिया मार्ग लंबाई 40 किलोमीटर की स्वीकृति दिये जाने, जोबट-आंबुआ एवं गुजरात सीमा तक फोरलेन सड़क की स्वीकृति दिये जाने तथा बड़ौदा-छोटाउदयपुर (गुजरात) आलीराजपुर- कुक्षी- बड़वानी- खरगौन- बेतूल राज्य राष्ट्रीय राजमार्ग-56 को राष्ट्रीय राज्य मार्ग घोषित किए जाने के संबंध में चर्चा कर उक्त कार्य जल्द शुरू करने के संबंध में आग्रह किया। सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सत्पन्न इस भेंट में केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी संबधित अधिकारियों को सांसद डामोर द्वारा प्रस्तुत सभी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया एवं आश्वस्त किया कि सभी विषयों का शीघ्र समाधान किया जाएगा। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर की इस पहल एवं क्षेत्रीय विकास की दिशा में समय समय पर किये जाने वाले प्रयासों की भूरि-भूरि प्रसंशा की है।