अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आयुष्मान योजना कार्ड योजना हेतु बैठक लेकर दिये निर्देष जनपद स्तर से प्रत्येक विभागवार मैदानी अमले की होगी मॉनिटरिंग ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने हेतु आगामी 10 दिवसों तक जिले में आयोजित होगा विशेष अभियान ।

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।

अलीराजपुर – सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर अभियान अंतर्गत जिले के प्रत्येक ग्राम स्तर पर आगामी 10 दिनों तक विशेष अभियान के तहत आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। कार्ड बनाए जाने हेतु कृषि, उद्यानिकी, सहकारिता, स्वास्थ्य, पशुपालन, जन अभियान परिषद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, होमगार्ड आदि विभागों को दायित्व सौंपे गए है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बैठक लेते हुए समस्त विभागीय अधिकारीगण को निर्देश दिए कि जिन भी मैदानी अमले की आईडी बनाई गई है प्रत्येक विभागीय व्यक्ति आगामी 10 दिनों तक प्रतिदिन 20-20 कार्ड बनाएंगे। पशुपालन विभाग का मैदानी अमला ग्राम स्तर पर पशु उपचार सेन्टर पर कैम्प लगाकर कार्ड बनाएंगे। होमगार्ड के 10 जवान अलग-अलग थाने पर उपस्थित होकर वहां आने वाले फरियादी गण एवं आसपास के रहवासियों के कार्ड बनाने का कार्य करेंगे। इस पूरे अभियान के प्रत्येक विभागीय मैदानी अमले की जनपद स्तर से मॉनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम तैयार किया जाकर प्रत्येक दो घंटे की रिपोर्ट ली जाएगी। समस्त अनुविभागीय अधिकारी गण एवं राजस्व अधिकारीगण तथा संबंधित विभाग प्रमुख उक्त कार्य की सघन फील्ड भ्रमण के माध्यम से मॉनिटरिंग करेंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त पात्रताधारियों से आह्वान किया है कि वे आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए जाने हेतु आधार कार्ड और पंजीकृत मोबाइल नंबर लेकर शिविर स्थल पर उपस्थित हो। अभियान के मद्देनजर कार्ड बनाए जाने हेतु विभागीय अमले हेतु 300 से अधिक आईडी जनरेट की गई है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, डीईओ, डीपीसी, डीपीओ, सीएमएचओ, समस्त बीईओ, बीआरसी, बीएमओ, सीडीपीओ एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे

Trending