DHAR

निःशुल्क आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 25 दिसंबर को

Published

on


धार, 23 दिसंबर 2022/ संचालनालय आयुष विभाग के निर्देशानुसार 25 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे से जिला मुख्यालय के किला मैदान में निशुल्क आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक पद्धति से चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श, निःशुल्क आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक दवाईयों का वितरण, निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन एवं आंखो की जाँच, योग प्रशिक्षकों द्वारा योग सम्बंधित जानकारी, औषधीय पौधो के विषयक एवं देवारण्य योजना की जानकारी हेतु प्रदर्शनी, पंचकर्म विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा चिकित्सा एवं परामर्श, महिलाओं के लिये स्त्री रोग चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा एवं परामर्श, आयुर्वेदिक चिकित्सको द्वारा आँख, नाक, कान, गला, बालरोग वृध्दावस्था रोगों का परामर्श, अर्श (पाईल्स) ब्लड प्रेशर, जोड़ो का दर्द, चर्मरोग, आमवात गठियावात, श्वास, कास, प्रतिश्यात, दमा, माइग्रेन आदि रोगो का उपचार किया जावेगा।

Trending