DHAR

पर्यटन निगम के एमडी और कलेक्टर ने माण्डू में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले माण्डू उत्सव एवं G20 समिट हेतु व्यवस्थाएँ देखीं

Published

on


धार 23 दिसम्बर 2022/ पर्यटन निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन और कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज माण्डू में आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले माण्डू उत्सव एवं G20 समिट के दौरान आगन्तुको के माण्डू प्रवास हेतु आवश्यक तैयारियों एवम् व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान वे माण्डू के विभिन्न स्थल पहुँचे। उन्होंने जहाज महल के क्षेत्र में प्रसाधन की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट के नवीनीकरण, तालाब की साफ सफाई, स्मारकों के आस पास के खुरासानी इमली के पेड़ों पर फोकस लाइट लगाने के निर्देश दिए।
उन्होंने जहाज महल परिसर के पहुँच मार्ग (नगर पालिका नाके से जहाज महल) पर स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट करने तथा जहाज महल के पास मुंज तालाब की साफ-सफाई, तालाब में पानी कम होने पर भरे जाने, तालाब के आसपास लाईटिंग व्यवस्था, बाहर की तरफ खाली जगह पर वर्टिकल गार्डन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों द्वारा तालाब में गंदगी करने पर साइन बोर्ड लगाए और गंदगी करने वालों पर पेनल्टी लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंने तालाब की पाल के पास के घरों के सामने बांस की दिवार लगाने, पार्किग स्थल पर की सफाई कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देश दिए कि अतिथियों के लिए गाइड की व्यवस्था, अधिक संख्या में अतिथियों हेतु ग्रुप वाइज गाइड की व्यवस्था की जावे जिससे उन्हें आसानी हो तथा रूट चार्ट तैयार किया जावे, जिससे अतिथियों को माण्डव पहुंचने में कोई असुविधा उत्पन्न न हो। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के रेस्ट हाउस का निरीक्षण किया। जहां पर समस्त प्रकार की आवश्यक सुविधाऐं कराए जाने यथा गेट से अंदर की ओर सुसज्जित लाईट, बाहर की दीवार की ऊंचाई बढ़ाने, गार्डन सही करने, पेड़ों पर लाईट, माण्डव से संबंधित समस्त प्रकार के उपन्यास/किताबें का संग्रहण रखने तथा रेस्ट हाउस का नाम ख़ुरासानी विला रखने के निर्देश दिए

Trending