धार, 23 दिसम्बर 2022/ नगर पालिका परिषद पीथमपुर में माँ ज्वाला मुखी सेवा संस्थान समिति जबलपुर द्वारा अप्रैल से नवम्बर तक कुल 3191 आवारा श्वानों की नसबंदी ऑंपरेशन किए गए। जिसमें अप्रैल से जून तक 1202, जुलाई से सितम्बर तक 1185 एवं अक्टुबर व नवम्बर में 804 श्वानों की नसबंदी ऑपरेशन किये गये है। श्वान नसबंदी का कार्य प्रतिदिन किया जा रहा है।
सीएमओ पीथमपुर मधु सक्सेना ने बताया कि शहर की सडको एवं मोहल्लो में घुमने वाले आवारा श्वानो की प्रतिदिन दो से तीन शिकायते आती थी। इस प्रकार पुरे माह 60 से 70 शिकायते फोन द्वारा एंव सी.एम. हेल्पलाईन पर आती थी। शिकायतो को देखते हुए नगर पालिका परिषद् पीथमपुर द्वारा इनका विधिवत ए.बी.सी. रूल्स (एनीमल बर्थ कन्ट्रोल नियम ) के तहत् आवारा श्वानों की विधिवत नसबंदी कार्य करने की योजना बनाकर सागौर एफ.एस.टी. प्लॉट केम्पस के पास श्वान घर बनाकर आवारा श्वानो को पकड़कर नसबंदी करने हेतु विधिवत ई. निविदा के माध्यम से दरे आमंत्रित कि गई। जिसमें संस्था माँ ज्वाला मुखी सेवा संस्थान समिति जबलपुर की न्यूनतम दरे स्वीकृत की गई। जिसमें संस्था द्वारा ए.बी.सी. रूल्स (एनीमल बर्थ कन्ट्रोल नियम) के अनुसार श्वानो को जाल से पकड़कर श्वान घर में बंद करना एंव स्वयं के बेटनरी डाक्टर द्वारा नसबंदी ऑपरेशन कराना एंव तीन से चार दिन निगरानी में रखकर खनाखुराक एंव दवा आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित है । निकाय में अब शिकायते आना बंद हो गई है। नसबंदी कार्य की निगरानी हेतु पांच सदस्यो की निगरानी समिति भी बनाई गई है। जिसमें जनप्रतिनिधि आ. प्रोफेसर बेटनरी कॉलेज महू नगर पालिका स्वास्थ अधिकारी, सेनेटरी इन्सपेक्टर एंव दरोगा जो समय समय पर निगरानी करते है।