झाबुआ

झाबुआ जिले के सभी 19 मंडलो के 981 बूथों पर आज मनाया गया भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन…..

Published

on


सुशासन दिवस पर केंद्र-राज्य सरकार की जन हितैषी तय योजनाओं से जनता को अवगत कराएगी भाजपा

झाबुआ। केंद्रीय,राज्य एवं जिला भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के आह्वान पर भारत रत्न,देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटलबिहारी वाजपेयी का जन्मदिन आज 25 दिसम्बर को झाबुआ जिला भाजपा द्वारा सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मनाया गया l झाबुआ जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भानु भुरीया ने जिले के सभी 19 मंडलो के, 981 बूथों के बूथ अध्यक्ष-महामंत्री एवं बीएलए को कहा था की सभी बूथों पर उक्त कार्यक्रम के साथ सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भी सामूहिक रूप से सुने। श्री भुरीया की बात को जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गंभीरता से लेते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात को सुनते हुए, पुर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया,
झाबुआ जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की पार्टी से प्राप्त निर्देशो के तहत 25 दिसम्बर रविवार को जिले के सभी 19 मंडलो एवं जिले के सभी, 981 ही बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा अटल जी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मना कर प्रधानमंत्री जी की मन की बात कार्यक्रम को सभी सामूहिक रूप से एक स्थान पर एकत्रित हो कर देखा ओर सुना गया। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी के युवा तरुणाई के प्रतीक जिलाध्यक्ष भानु भूरीया ने नेत्रत्व में व वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश शर्मा की अध्यक्षता में बुथ नंबर,108,पर जिला अध्यक्ष भानु भुरीया, रमेश शर्मा ओ पी राय, जिला भाजपा मिडिया प्रभारी नवकार संयोजक योगेन्द्र नाहर, मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, किशोर भाबर,अमित शर्मा, डाक्टर दातला,ओम भदोरिया,प्रभव वाखला,स्वीट गोस्वामी , मितेश गादीया ,अर्पित कटकानी द्वारा भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी की मन की बात को सुना गया,अटल जी के जन्मदिन पर मंडलो में कई रचनात्मक सेवा और स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम भी किए गये l नाहर ने बताया की श्रद्धेय अटल जी के जन्मदिन को जिला भाजपा एवं नगर मंडल द्वारा जिला भाजपा कार्यालय पर सुशासन दिवस के रूप में मना कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।आयोजीत कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, रमेश शर्मा, दोलत भावसार, भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भुरीया, द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाल कर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर संगीता पलासिया, शोभा कटारा,अर्चना राठोर, अंजलि मोहनिया,ओ एल जैन,विश्वनाथ सोनी,बिट्टू सिंगार, विजय चोहान,युवा मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप चोहान, पंडित महेंद्र तिवारी,गणेश उपाध्याय, राजु थापा, अजय पोरवाल, मितेश गादीया सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही । बूथों पर आयोजित कार्यक्रमो में उपस्तिथ नागरिको को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की सरकार की जन हितैषी योजनाओं से आम जनता को अवगत कराया गया । झाबुआ जिला सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के जिला संयोजक अर्पित कटकानी ने सभी बूथ के अध्यक्षो से अपील की है कि 25 दिसम्बर को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमो को वे संगठन एप्प में एवं सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पोस्ट कर कार्यक्रमो का प्रचार प्रसार भी अवश्य सुनिश्चित करे ।

Trending