झाबुआ

समर केंप में दिया जा रहा बेटियों को क्रिकेट का प्रशिक्षण, रजिस्ट्रेशन के लिए इनसे करे संर्पक………….

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट……
झाबुआ। शहर की क्रिकेट में रूचि रखने वाली बेटियों के लिए इस वर्ष से जिला क्रिकेट एसोसिएशन महिला शाखा द्वारा समर केंप प्रारंभ किया गया है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। केंप में 12 से 18 वर्ष तक की बेटियों के लिए विशेष प्रशिक्षण है। इसके साथ ही माताओं और बहनों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन की महिला शाखा प्रभारी श्रीमती अर्चना राठौर ने बताया कि प्रायः महिलाएं अपने अंदर छुपी खेल भावनों को उजागर नहीं कर पाती है, वह गृहिणी ही बनी रहती है, उनके लिए यह विशेष अवसर प्रदान किया जा रहा है। शहर की माता, बहनों को क्रिकेट प्रिक्षण में हिस्सा लेने हेतु पंजीयन गरिमा आचार्य से उनके मोबाईल नंबर 87691-04778, ऋचा देराश्री से मोबाईल नंबर 998199-51905, भूमिका माहेशवरी से मोबाईल नंबर 99071-11091 एवं ऋतु सोडानी से मोबाईल नंबर 81200-42500 पर संपर्क कर करवाया जा सकता है।
3 जून को होगा समापन
प्रशिक्षण शिविर सुबह 5.30 से 8 बजे तक एवं शाम 5.30 से 7 बजे तक चल रहा है। समर कैंप में बेटियों का प्रशिक्षण 2 मई से आरंभ हो चुका है, जिसका समापन 3 जून को होगा। वर्तमान में शहर की 15 से अधिक लड़कियां पीजी कॉलेज परिसर में क्रिकेट के गुर सीख रहीं है।

फोटो 007 एवं

फोटो 008 -ः समर कैंप में क्रिकेट के गुर सिखती बालिकाएं।

Click to comment

Trending