झाबुआ

माछलिया में बार-बार लग रहे जाम से आमजन और यात्री परेशान…. कौन जिम्मेदार…..?

Published

on

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/12/VID-20221225-WA0278-1.mp4

झाबुआ- जिले में के कालीदेवी क्षेत्र के आगे माछलिया में रोड कंपनी की लापरवाही या सरकार की अनदेखी कहे, जिसका खामियाजा आज आम यात्री और जनता भुगत रही है । इंदौर से लेकर पिटोल तक के क्षेत्र में नेशनल हाईवे NH-47 के अधूरे रोड निर्माण के कारण जनता और यात्री परेशान हो रहे हैं । आम यात्री और जनता टोल राशि वसूली से , अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है । इस क्षेत्र में आए दिन रोजाना बार-बार जाम लग रहे हैं इस कारण आम यात्रियों को समय भी बिगड़ रहा है और रोजाना हजारों रुपए का डीजल/ पेट्रोल की बर्बादी भी हो रही है । दिन भर में एक से अधिक बार जाम भी लग रहे हैं । आज शाम को भी करीब 6:00 बजे से जाम लगा हुआ है वाहन करीब आधे घंटे से अधिक समय से एक ही स्थान पर खड़े हैं तो कुछ वाहन रेंगते हुए निकल रहे हैं । करीब डेढ़ घंटे से लोग जाम में फंसे हुए हैं। आखिर इस तरह की समस्या के लिए कौन जिम्मेदार है आम यात्री और जनता के समय और रुपयों की बर्बादी के लिए कौन जवाबदार है

Trending