झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट…….
झाबुआ। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम, हाईस्कूल-हायर सेकेंडरी अंध, मूक बधिर श्रेणी, डीपीएसई परीक्षा-2019, शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा के परिणाम 15 मई को दोपहर 11 बजे आदश विद्यालय (मॉडल स्कूल) टीटी नगर भोपाल के आडिटोरिरय में घोषित किए जाएंगे।
परिणाम घोषित होते ही पूरे मप्र में छात्र-छात्राएं एवं उनके पालक-अभिभावक इंटरनेट के माध्यम से एमपी रिजल्ट की विभिन्न वेबसाईड खोलकर परिणाम जान सकते है। इसके साथ ही मोबाईल एप पर गूगल प्ले स्टोर पर एमपीबीएसई एप अथवा एमपी मोबाईल एप डाउनलोड कर नो यूअर रिजल्ट का चयन करने के बाद अपना रोल नंबर सबमिट कर परिणाम प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त फास्ट रिजल्ट एप पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से भी परीक्षाम जाने जा सकते है।