अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखगण को समयावधि में लंबित पत्रों का निराकरण करने के निर्देष दिए। पेसा कानून के तहत ग्राम स्तर पर समितियों और ग्राम सभाओं के आयोजन की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवष्यक निर्देष दिए। जिले में आंनद उत्सव के आयोजन के संबंध में बेहतर आयोजन करने संबंधित निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए समय सीमा में वसुली करने के निर्देष दिए। जल जीवन मिषन के तहत होने वाले कार्यों को समय सीमा में पूरा करने के निर्देष दिए। आंगनवाडी रंगाई पुताई एवं सुधार संबंधित कार्य हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारीगण को रेंडम आधार पर चैकिंग करने के निर्देष दिए। आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रतिदिन लक्ष्यानुसार कार्य में प्रगति सुनिष्चित कराए जाने के निर्देष दिए। खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्वाचन कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्री सीएल चनाप सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।