अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में पैसा एक्ट , तेंदू पत्ता संग्रहण एवं व्यापार विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

कार्यषाला में पेसा एक्ट के संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।
कार्यषाला में बडी संख्या में समिति सदस्यगण उपस्थित हुए ।


अलीराजपुर – पेसा एक्ट 2022 अंतर्गत ग्रामसभाओं के माध्यम से तेन्दू पत्ता संग्रहण एवं व्यापार कार्यषाला का आयोजन सामान्य वनमंडल अलीराजपुर द्वारा रखा गया। कार्यषाला में विषेष रूप से कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं वन मंडलाधिकारी अलीराजपुर श्री मयंक गुर्जर उपस्थित थे। कार्यषाला में पेसा एक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पेसा कानून के तहत ग्राम सभा एवं समितियों को मिले अधिकारों और विभिन्न प्रावधानों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यषाला में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने उपस्थित समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों को पेसा एक्ट के विभिन्न प्रावधानों और उसके महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया पेसा कानून के तहत साहुकारी करने के लिए संबंधित साहुकार को लाइसेंस लेना आवष्यक है। इसके लिए रजिस्ट्रेषन होना आवष्यक है। साहुकार जिला स्तर से अनुषंसित ब्याज अनुसार ही दिये जाने वाले ऋण पर ब्याज ले सकते है। डीएफओ श्री गुर्जर ने तेन्दू पत्ता संग्रहण एवं व्यापार हेतु पेसा एक्ट में किये गए प्रावधानों और अधिकारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित समिति सदस्यों से आह्वान किया कि महुआ संग्रहण नेट माध्यम से करें, ताकि महुआ की गुणवत्ता अनुसार बेहतर दाम मिल सके। इस अवसर पर उपस्थित समिति सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यषाला में समिति सदस्यों को पेसा एक्ट में तेन्दू पत्ता संग्रहण एवं व्यापार के बारे में समिति सदस्यों को विस्तार से जानकारी दी गई। समिति सदस्यों ने अपनी जिज्ञासा के प्रष्न पूछे संतोषजनक जवाब कलेक्टर श्री सिंह एवं डीएफओ श्री गर्जुर ने दिया। कार्यषाला में एसडीओ श्री ओएस ओहरिया ने पेसा कानून के विभिन्न प्रावधानों के बारे में तथा तेन्दू पत्ता संग्रहण, वनोपज संग्रहण एवं व्यापार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यषाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र का पूजन करके किया गया। कार्यषाला में ग्राम पंचायत बडदला, खेरवड, मोरियागांव, सामरा, डाबडी, दरखड, सागवारा, देलवानी, मालवई, रोडधा, सुमन्यावाट एवं महेन्द्रा की समिति के महिला एवं पुरूष पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं वन विभाग अमला उपस्थित था ।

Trending