प्रभारी मंत्री ने की विधानसभावार कार्यकर्ताओं से चर्चा रतलाम, । प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने रतलाम जिले के प्रवास के दौरान रूद्र पैलेस में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने विधानसभावार पार्टी के विभिन्न मुद्दों और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संवाद किया। इसके बाद वे जिला कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुए। इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय, जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, विधायक चेतन्य काश्यप, डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, महापौर प्रहलाद पटेल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल, पूर्व विधायक जितेन्द्र गेहलोत, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कानसिंह चौहान, नारायण मईड़ा सहित पार्टी पदाधिकारी वरिष्ठ नेतागण, मण्डल अध्यक्षगण एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी, सहमीडिया प्रभारी निलेश बाफना ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने विधानसभावार चर्चा की शुरूआत आलोट विधानसभा क्षेत्र से की। इसके बाद उन्होंने रतलाम ग्रामीण, सैलाना, जावरा और अंत में रतलाम शहर विधानसभा के कार्यकर्ताओं से चर्चा की। चर्चा के दौरान श्री भदौरिया ने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारियों और भाजपा का मत प्रतिशत बढ़ाने हेतु किए जाने वाले कार्यो पर विचार विमर्श किया।
चर्चा के दौरान श्री भदौरिया ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य जिले की पाँचों विधानसभा सीटे जितने का है। इसके लिए जिले में वर्तमान में जहाँ भाजपा के विधायक है वहाँ अच्छे से कार्य करना है और जहाँ पार्टी के विधायक नहीं है वहाँ कमियां दूर कर पार्टी को मजबूत करना है।