RATLAM

रतलाम में कोरोना को लेकर मॉक ड्रिल:जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में की गई मॉक ड्रिल, फीवर क्लीनिक , आईसीयू और ऑक्सीजन के इंतजाम किए चेक

Published

on

रतलाम~~कोरोना के नए वेरिएंट की देश में एंट्री के बाद देशभर में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देशभर के साथ रतलाम में भी आज स्वास्थ्य सेवाओं को परखने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। सबसे पहले जिला अस्पताल के फीवर क्लीनिक, कोविड वार्ड और ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण प्रभारी सीएमएचओ ,सिविल सर्जन और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया है। अधिकारियों ने यहां फीवर क्लीनिक में टेस्टिंग ,दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली है। जिला अस्पताल में 16 वेंटिलेटर बेड,60 ऑक्सीजनयुक्त बेड सहित कुल 170 बेड की व्यवस्था है

वहीं, रतलाम मेडिकल कॉलेज में भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। दूसरी लहर के दौरान 700 बेड क्षमता का हॉस्पिटल तैयार किया गया था। जहां अधिकारियों ने पहुंचकर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं को परखा है। मेडिकल कॉलेज में 20kl क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया था। वर्तमान में इस प्लांट के द्वारा ही मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन युक्त बेड पर ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। वर्तमान में यह प्लांट उपयोग में लिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में 75 वेंटिलेटर, 175 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 2 पोर्टेबल वेंटिलेटर उपलब्ध है।

स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों और कोरोना की दूसरी लहर के दौरान रतलाम जिले में स्थापित किए गए ऑक्सीजन प्लांट और कोविड वार्ड का जायजा दैनिक भास्कर की टीम ने भी लिया है। जहां मेडिकल कॉलेज का 20kl क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट सहित जिला अस्पताल और रेलवे हॉस्पिटल के ऑक्सीजन प्लांट भी वर्किंग कंडीशन में मिले है। इससे पूर्व कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को कोरोना की हर स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए है।

Trending