अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने आज उदयगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। उन्होंने गणेश सिलाई सेंटर उदयगढ़ एवं बोरी का निरीक्षण करते हुए वहां पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा निर्देष दिए कि बेहतर व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जाए। ग्राम पंचायत डेडरवासा के पंचायत भवन निर्माण का अवलोकन करते हुए गुणवत्तापूर्ण निर्माण एवं समय सीमा में उक्त निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने ग्राम पंचायत छोटी जुवारी में अमृत सरोवर निर्माण का जायजा लिया। यहां उन्होंने कस्टम हायरिंग सेन्टर का भी अवलोकन किया। उदयगढ में आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए जाने हेतु आयोजित कैम्प में पहुंचकर निर्देश दिए कि क्षेत्र में शत-शत पात्रताधारियों के कार्ड समय सीमा में बनाई जाए। ग्राम पंचायत कानाकाकड में सामुदायिक शौचालय निर्माण का अवलोकन करते हुए समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के निर्देष दिए। विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले आवासों का अवलोकन किया। उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए आवास निर्माण कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री मनीष भंवर सहित मैदानी अमला उपस्थित थे ।