वर्तमान में देश की युवा शक्ति और हमारे खिलाड़ीयों को अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है – सांसद
झाबुआ – सांसद कप ट्रॉफी का शुभारंभ आज डी आर पी लाइनस के ग्राउण्ड पर आयोजित किया गया जिसमें माननीय सांसद श्री गुमानसिंह जी डामोर एवं लोक सभा क्षेत्र रतलाम, झाबुआ एवं अलिराजपुर एवं कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह, पुलिस अधिकक्ष श्री अगम जैन, भील सेवा संघ के अध्यक्ष श्री अजय डामोर, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख, श्री अर्पित कटकानी, पार्षद श्री नरेन्द्र राठौरिया, भाजपा पदाधिकारी श्री गोविन्द अजनार के द्वारा माॅ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर इस आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय अतिथियों का पुष्प हार एवं पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया।माननीय सांसद महोदय द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि जिन्दगी में सभी प्रकार के रंग होना चाहिए जिस प्रकार से हमारा विद्यार्थी जीवन के बाद एक सपना ले कर आता है अलग अलग रंग भरने का यही अवसर देता है। आपको यह जानकर खुशी होेगी पहले ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों की इतनी सहभागिता नही होती थी जितनी वर्तमान में हो रही है। भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जब से प्रधांमत्री बने है उन्होने सगसे ज्यादा युवा शक्ति हमारे खिलाड़ियों को महत्व दिया है जिससे विश्व में हमारी पहचान स्थापित हुई ह। एवं हमारे यहा कई स्वर्ण एवं रजत प्राप्त हुए है। शासन द्वारा एक एक खिलाड़ी पर करोड़ो रूपए खर्च कर खिलाड़ियों को प्रोतसाहित किया है। कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अपने उदबोधन में प्रतिभाओं को आगे बढने के लिए प्रोत्साहित किया एवं माननीय सांसद महोदय को भी धन्यवाद दिया जिसमें खिलाड़ि़यों को सांसद ट्राफी क्रिकेट, कबडृी एवं खो-खों में प्रथम पुरूस्कार में विजेता टीम को राशि रू. 31000/- एवं उप विजेता टीम को राशि रू. 21000/- का नगद पुरुस्कार प्रदान किया जावेगा । अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उन्हे शुभकामना दी ।