जीएसटी कौंसिल ने जीएसटी में आ रही मिसमैच की समस्या का समाधान कर दिया है एवम इस संबंध मे स्पस्टीकरण जारी कर दिया है।
कर सलाहकार परिषद के रितेश जी गदिया एवं पूर्वे अध्यक्ष राकेश भटेवरा ने बताया कि वर्ष 2017-18 एवम 2018-19 में इनपुट टैक्स क्रेडिट को लेकर दिक्कत आ रही थी
एवम कर निर्धारण के दौरान मिसमैच की डिमांड निकाली जा रही थी।
इस समस्या को लेकर कर सलाहकार एवम चार्टर्ड अकाउंटेंट नगर विधायक श्री चेतन्य कश्यप से मिले थे एवम इनपुट टैक्स क्रेडिट की आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की थी ।
माननीय श्री चेतन्य काश्यप जी ने इस मुद्दे को भोपाल में वाणिज्यिक कर विभाग की मुख्य सचिव एवम विभाग के आयुक्त के सम्मुख उठाया था एवम मांग की थी कि जिस तरह से महाराष्ट्र राज्य ने समाधान किया है उस तरह से मध्यप्रदेश में भी होना चाहिये ।
दिनाँक 27 दिसंबर को जारी स्पस्टीकरण में इस मांग को पूरा किया गया है एवम 5 लाख से ज्यादा की मिसमैच पर सी ऐ या कॉस्ट अकाउंटेंट के सर्टिफिकेट के आधार पर इनपुट क्रेडिट स्वीकृत की जायेगी एवम 5 लाख से कम मिसमैच होने पर सप्लायर के सर्टिफिकेट के आधार पर इनपुट टैक्स क्रेडिट स्वीकार की जायेगी।
उपरोक्त मांग पूरी होने पर रितेश गादीया, राकेश भटेवरा, अनिल पटवा, सी ऐ संजय मूणत,सी ऐ रजनीश जैन सी ऐ संजय कोचर ने विधायक