झाबुआ

नववर्ष के उपलक्ष्य में साध्वी श्री कार्तिकयशा जी द्वारा वृहद मंगल पाठ का आयोजन दाहोद में….

Published

on

झाबुआ- महातपस्वी, महायशस्वी , शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या साध्वी श्री कार्तिकयशा आदि ठाणा 4 द्वारा नववर्ष के आगमन पर वृहद मंगल पाठ का आयोजन 1 जनवरी 2023 सुबह 10.51 बजे दाहोद के तेरापंथ सभा भवन पर किया जायेगा । ज्ञातव्य है कि साध्वी श्री कार्तिक यशा आदि ठाणा- 4 द्वारा अपना चातुर्मास इंदौर में पूर्ण करने के पश्चात गुरु इंगित अनुसार गुजरात राज्य की ओर रोजाना विहार किए जा रहे है । वही नववर्ष के आगमन को ध्यान में रखते हुए दाहोद तेरापंथ सभा द्वारा साध्वी श्री से नववर्ष के मंगलमय अवसर पर मंगल पाठ आयोजन हेतु विनती की गई । साध्वीवृंद द्वारा इंदौर से केसूर, बोरी , झाबुआ ,पिटोल, कटला, होते हुए कतवारा 31 दिसंबर शनिवार शाम को पहुंचेंगे । दाहोद तेरापंथ समाज की विनती को ध्यान में रखते हुए साध्वी श्री द्वारा रोजाना लंबे-लंबे विहार किए जा रहे हैं । कई बार तो सुबह – शाम भी विहार किए जा रहे हैं । तथा कई बार 12 किलोमीटर से अधिक प्रतिदिन भी विहार किए गए हैं । 1 जनवरी को सुबह 8:00 बजे कतवारा से विहार करते हुए सुबह करीब 10:10 पर दाहोद में प्रवेश होगा । नव वर्ष के आगमन का लाभ कतवारा और दाहोद समाज को मिलेगा । चूंकि 1 जनवरी को नव वर्ष उपलक्ष्य में सुबह मांगलिक का आयोजन कतवारा में भी होगा । उसके पश्चात 1 जनवरी 2023 को सुबह 10.10 बजे दाहोद में प्रवेश के बाद ,करीब 10:51 पर साध्वी श्री कार्तिकयशा जी द्वारा विभिन्न मंत्रोचार के साथ व मंगल भावना को ध्यान में रखते हुए वृहद मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा । उसके पश्चात दाहोद तेरापंथ समाज द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

Trending