RATLAM

स्काउट राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के 24 विद्यार्थी शामिल होंगे दल रवाना हुआ

Published

on

स्काउट राष्ट्रीय जंबूरी में जिले के 24 विद्यार्थी शामिल होंगे

दल रवाना हुआ

रतलाम  18वीं स्काउट राष्ट्रीय जंबूरी हेतु जिले के 24 विद्यार्थी शामिल होंगे। यह दल रतलाम से शुक्रवार को रवाना हुआ। दल में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम की 3 छात्राएंशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजापुरा माताजी की 3 छात्राएंशिक्षा विभाग की 6 छात्राएं तथा 12 छात्र शामिल है। दल शुक्रवार प्रातः 8ः30 उज्जैन के लिए रवाना हुआ।

जनजाति कार्य विभाग और शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों का यह दल 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक उज्जैन में सहायक राज्य संगठन आयुक्त के मार्गदर्शन में प्री कैंप में सहभागिता करेगा। वहां से 2 जनवरी को जंबूरी स्थल रोहट पाली (राजस्थान) के लिए रवाना होंगेजहां 4 जनवरी से 10 जनवरी तक राष्ट्रीय जंबूरी में अपनी सहभागिता प्रशिक्षण दल के साथ करेंगे। दल को जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मासहायक आयुक्त श्रीमती पारुल जैनडॉ. सुलोचना शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य श्री सुभाष कुमावतकन्या शिक्षा परिसर प्राचार्य श्री गणतंत्र मेहता दलप्रभारी भावना पुरोहितआशा दुबे सहित संबंधित शिक्षक मौजूद थे।

Trending