RATLAM

शहर में ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था हुई शुरू:रतलाम के चौराहों पर शुरू हुए ट्रैफिक सिग्नल, मॉनिटरिंग के बिना भी वाहन चालक कर रहे नियमों का पालन

Published

on

रतलाम ~~रतलाम शहर में लंबे समय से बंद पड़ी ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था फिर से शुरू हो गई है। शहर के दो बत्ती, लोकेंद्र टॉकीज और सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर नए सिग्नल लगाकर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू की गई। ट्रैफिक सिग्नल लगाने वाली कंपनी ने अभी ट्रायल मोड पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू किए हैं। जिसमें चालानी कार्रवाई के लिए है ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी ना के बराबर है। लेकिन ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था शुरू होने के साथ ही वाहन चालक स्वतः ही ट्रैफिक नियमों का पालन कर रहे हैं।

दरअसल रतलाम शहर के प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था बीते दो-तीन वर्षों से बंद पड़ी हुई है। इसके बाद खराब हो चुके सिग्नल को हटाकर नए सिग्नल लगाए गए हैं। जिन्हें अभी तो 2 दिनों से ट्रायल मोड पर चलाया जा रहा है। शहर के दो बत्ती चौराहा , लोकेंद्र टॉकीज चौराहा और सैलाना बस स्टैंड चौराहे पर सिग्नल व्यवस्था शुरू कर दी गई है। ट्रायल पूरा होने के बाद इन्हें स्थाई रूप से शुरू कर दिया जाएगा।

Trending