झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश देती कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ।

झाबुआ – श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड शत प्रतिशत बनाने के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित थी। जिसमें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमन वैष्णव, एसडीएम पेटलावद, थांदला, झाबुआ एवं मेघनगर भी उपस्थित थे । बैठक में श्रीमती सिंह ने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विभिन्न विभागों के फील्ड अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है उन्हें आईडी देकर प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा । जिन ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बन गए हैं उन्हें हमारी ओर से बधाई एवं जिन ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं उन्हें विशेष प्रयास कर शतप्रतिशत कार्ड बनाए जाने हैं। जिन ग्राम पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने में रुचि नहीं लि हैं ,वहां विभिन्न विभागों के अधिकारी जिसमें महिला बाल विकास विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, एनआरएलएम, आदिवासी विकास विभाग की सहायता ली जाएगी l यहां के फील्ड अधिकारी अपने दायित्व के अतिरिक्त कार्य करेंगे l बैठक में मुख्य रूप से आज जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, उप संचालक, पशु चिकित्सा, जिला प्रबंधक एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे ।

Trending