शहर में रात के समय प्रेशर हार्न और मोडिफाइड साइलेंसर पर तेज गति से निकलने वाले युवाओं की धरपकड़ के लिए हाट रोड पुलिस चौकी ने शुक्रवार की रात को अभियान चलाया। पुलिस ने रात में कार्रवाई के दौरान करीब एक दर्जन वाहनों को रोककर तलाशी लेकर चालान बनाए।
वाहन चालकों में हडक़ंप
पुलिसकर्मी एक साइड में खड़े होकर प्रेशर हार्न या मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों को आते देख बीच सडक़ पर आकर रोकते और उन्हें साइड में करके चालान काटने की कार्रवाई करते। पुलिस की इस वाहन चैकिंग से ऐसे वाहन चालक युवाओं में हडक़ंप मचा रहा।
कई लोगों ने रुट बदला
प्रेशर हार्न और मोडिफाइड साइलेंसर वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू होते ही वाहन चालकों में हडक़ंप मचा और वे अपना रास्ता बदलकर दूसरी तरफ निकलने लगे। हाट रोड चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया ने बताया 31 दिसंबर को हुड़दंग करने वालों या ऐसे ही तेज गति से वाहन चलाने, दो पहिया वाहनों पर तीन-तीन लोगों के बैठने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।