RATLAM

नूतन वर्ष 2023 के आगमन पर 2 एव 3 जनवरी को सांसद श्री गुमानसिंह डामोर रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेगें । दो दिन के प्रवास में 15 करोड 33 लाख के करीब विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगाद देगें

Published

on

 

नूतन वर्ष 2023 के आगमन पर 2 एव 3 जनवरी को सांसद श्री गुमानसिंह डामोर रतलाम जिले के भ्रमण पर रहेगें ।
दो दिन के प्रवास में 15 करोड 33 लाख के करीब विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो की सौगाद देगें ।

रतलाम । क्षेत्रीय सांसद श्री गुमानसिंह डामोर नूतन वर्ष 2023 में रतलाम अंचल में भ्रमण पर रहेगें इस दौरान सांसद श्री डामोर पूरे अंचल में 25 करोड 33 लाख से अधिक की राशि की सौगात विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो में प्रदान करेगें । जानकारी देते हुए सांसद जी के परएसओ हरिओम भाबर ने बताया कि सांसद 2 जनवरी सोमवार को प्रातः 8 बजे झाबुआ से धराड के लिये प्रस्थान करेगें प्रातः 10 बजे गा्रम धराड में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नलजल योजना रेट्रा फिटिंग नवीन कार्य लागत 618 लाख क भूमि पूजन कार्यक्रम में शामील होें । 11-30 बजे ग्राम सनसवदा में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत रेट्रो फिटिंग नवीनकार्य लागत 53. 16 लाख के भूमि पूजन कार्यक्रम मे सम्मिलित होगें । दोपहर 12-30 बजे गा्रम चितावद एवं विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख रूपये की लागत के सीसी निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्ॅिमलित होगें । दोपहर 1-30 बजे गा्रम झर सेवरिया में विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख की लागत के सीसी निर्माण के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलितहोगें । दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक आरक्षित कार्यक्रम रहेगा । दोपहर 3 बजे गा्रम लपटिया में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत नलजल योजना रेट्रो हिफटिंग नवीन कार्य लागत 70.73 लाख के भूमि पूजन कार्यक्रम मे शिरकत करेगें । सायंकाल 4 बजे गा्रम धानासुना आगमन एवं जलजीवन मिशन योजनान्तर्गत नलजल योजना रेट्रो फिटिंग नवीन कार्य लागक 112.66 लाखा के भूमि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित होें । सायंकाल 5 बजे गा्रम कमेड आगमन होगा एवं श्री दिनेश जी पटेल के निज निवास पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भेंट वार्ता करेगें । सायंकाल 7 बजे रतलाम आगम एवं विश्रान्तिगृह रतलाम में रात्रि विश्रामत करेगें ।
3 जनवरी 2023 मंगलवार को प्रातः 8-30बजे सांसद श्री डामोर वाली उण्डेर सैलाना के लिये प्रस्थित होगें । प्रातः 9 बजे वाली उण्डेर में जल मिशन योजनान्तर्गत लागत 66 लाख की नलजल योजना का भूमि पूजन कार्यक्रम में शामील होगें । प्रातः 10 बजे भूरीघाटी बडी खूर्द में जल जीवन मिशन योजना का भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न करेगें । प्रातः 11 बजे बंजला चावडाखेडी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत लागत रूप्ये 71.90 लाख की नलजल योजना का भूमिपूजन कार्यकम संपन्न करेगें । 11-30 बजे अपरान्ह मकोडिया रूण्डी में जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत 71.90 लाख की लागत की नलजल योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम में शामील होगें । दोपहर 12 बजे सैलाना आगमन होगा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सैलाना में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न करेगें ।
दोपहर 1 बजे से 1-30 बजे तक का कार्यक्रम आरक्षित रहेगा । दोपहर 2 बजे सांसद श्री गुमानसिंह डामोर का बावडी आगमन होगा एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र बाबडी में 49.14 लाख की लागत के नवीन भवननिर्माण कार्य का भूमि पूजन करेगें । दोपहर 3 बजे उमर तहसील रावटी में 15 लाख की लागत के नवीन पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेगें । सांसद श्री डामोर 3-30 बजे तम्बोलिया में 227.15 लाख की लागत के तम्बोलिया से उमरबट्टा मार्ग का भूमि पूजन के कार्यक्रम मे शिरकत करेगें । सायंकाल 4-30 बजे सांसद श्री डामोर मोतिया कोटडा में 157.47 लाख का कोटडा से मोतियाकोटडा मार्ग का भूमि पूजन कार्यक्रम मे सम्मिलित होगें । सायंकाल 5-30 बजे सांसद श्री डामोर का डाबडी आगमन होगा एवं डाबडी में नवीन तालाब निर्माण कार्य का भूमि पूजन करेगें । सायंकाल 6 बजे डाबडी से झाबुआ के लिये प्रस्थान करेगं तथा रात्री 8 बजे झाबुआ आगम होगा एवं रात्रि विश्राम करेगे ।
इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, अधिकारीगण, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में गा्रमीण जन उपस्थित रहेगें । सांसद श्री डामोर नूतनवर्ष 2023 के आगमन पर रतलाम अंचल को बडी सौगाते देने से गा्रमीण अंचलों में खुशी की लहर व्याप्त है ।
सलग्न- फोटो- सांसद श्री गुमानसिंह डामोर
———————————————————

Trending